बोकारो: सरकार के निर्णय के अनुसार बढ़ाये गये परिवहन शुल्क में शनिवार से कमी कर दी गयी है. कुछ माह पूर्व परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस, एचपी, परमिट, फिटनेस व अन्य शुल्क में लगभग तीन सौ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी थी.
कैबिनेट के नये फैसले के मुताबिक बढे हुए दर को 300 से घटा कर 200 प्रतिशत कर दिया गया है.
अब बाइक व चार चक्के (दोनों साथ) के वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क एक हजार दो सौ रुपये की जगह आठ सौ रुपये ही लगेंगे. बाइक या एलएमवी का ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क सात सौ रुपये की जगह पांच सौ रुपये लगेंगे. लाइसेंस में अलग से 49 रुपये शुल्क स्मार्ट कार्ड का लगेगा.