बोकारो: कांग्रेस की सरकार 13 सालों में पहली बार बनी है. इससे पहले की सरकार ने झारखंड को सिर्फ लूटा है. सरकार बनाने के सिर्फ एक ही मकसद है कि अधिकारी और जनता को हम वर्क कल्चर सिखा सकें.
बोकारो दौरे पर आये पशुपालन मंत्री मन्नान मलिक बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं अकेले सारा काम नहीं कर सकता. जब-तक अधिकारी नहीं चाहेंगे विकास का काम नहीं हो सकता है. पर यहां तो सब उलट है.
पशुपालन विभाग के अधिकारी चारा, तो क्या अंडा और मुरगी सब गटक गये हैं. अब अपनी तोंद बढ़ा कर कुरसी पर बस रिटायर होने की इंतजार कर रहे हैं. हम काम करने को कह सकते हैं, पर डंडा तो नहीं मार सकते हैं न. अगर कार्रवाई करना चाहेंगे, काम नहीं करने वालों को नौकरी से हटाना चाहेंगे तो उसके प्रोसेस में दो साल से ज्यादा का वक्त लग जायेगा. तब-तक पता नहीं क्या से क्या हो जाये. कहा : इस वित्तीय वर्ष को खत्म होने में अब सिर्फ चार महीना बचा है.
हमारे पास पैसे की कमी नहीं है, कमी है काम करने वालों की. हम चाहे तो एक दिन में सारा पैसा खर्च कर दें. इतना काम है हमारे पास. कहा : एक डेयरी धनबाद में खुल चुकी है. आने वाले महीने में या दिसंबर तक धनबाद बोकारो की जनता के लिए हमारे पास दो डेयरी हो जायेंगे. पत्रकारों से बात करते वक्त कांग्रेस के वरीय नेता एबी राय, मृत्युंजय शर्मा आदि मौजूद थे.