मुंबई: प्रसिद्ध छायाकार और अभिनेत्री अंतरा माली के पिता जगदीश माली का आज सुबह एक अस्पताल में निधन हो गया.
अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि माली का निधन नानावती अस्पताल में आज सुबह करीब 11 बजे हुआ. माली को वर्ष 1998 में यकृत से संबंधित परेशानी हुई थी लेकिन अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही थी.
अभिनेत्री के नजदीकी सूत्रों ने बताया, ‘‘वे पिछले कुछ समय से स्वस्थ नहीं थे. उन्हें यकृत और आंतों से जुड़ी समस्या भी थी.’’ 1980 के दशक में अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले माली ने रेखा, शबाना आजमी, करीना कपूर, अनुपम खेर, ओम पुरी, इरफान खान समेत बॉलीवुड के अधिकांश बड़े नामों के साथ काम किया था. इस वर्ष जनवरी में माली को शहर के एक उपनगरीय इलाके में ‘अस्त-व्यस्त’ हालत में पाया गया था लेकिन बाद में उन्होंने इन सारी खबरों को बेकार बताते हुए कहा था कि उन्हें कोई मानसिक परेशानी नहीं है और वे पूरी तरह ठीक हैं.
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हाल ही में प्रतिभागी रहीं मिंक बार ने माली को उपनगरीय अंधेरी में खराब हालत में घूमते हुए देखा था.इसके बाद उन्होंने माली की बेटी और अभिनेत्री अंतरा से मदद के लिए संपर्क किया था.