रांची/बोकारो: बोकारो के पूर्व उपायुक्त अरवा राजकमल के कारण राजस्व के 14.5 करोड़ रुपये की वसूली का मामला लटक गया है.
राजकमल ने बोकारो डीसी रहते हुए नियम के विरूद्ध पूर्व के उपायुक्त द्वारा दिये गये आदेश की समीक्षा करते हुए उस पर स्टे लगा दिया. नियमानुसार, उपायुक्त के न्यायालय में दिये गये आदेश की समीक्षा का अधिकार आयुक्त या उससे ऊपर के न्यायालय को ही है. अरवा राजकमल के पहले बोकारो के तत्कालीन उपायुक्त सुनील कुमार ने भारत री रोलिंग मिल समेत दो फैक्ट्रियों से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए फैक्ट्रियों से राजस्व के 14.5 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश दिया था.
कुछ दिनों बाद उनका तबादला हो गया. नये उपायुक्त अरवा राजकमल ने बिना किसी के कहे सुनील कुमार द्वारा दिये गये आदेश की स्वयं ही समीक्षा करते हुए आदेश पर रोक लगा दी. फिलहाल, मामले की सुनवाई बोकारो के उपायुक्त के न्यायालय में ही लंबित है.