बोकारो: डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-चार में प्रथम समेटिव परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 12वीं क्लास के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. प्रत्येक क्लास के फस्ट, सेकेंड व थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान दिया गया.
प्राचार्य अरुण कुमार ने सम्मानित विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा दी. कहा : बच्चों में अद्भुत प्रतिभा निहित होती है, आवश्यकता है उसे जगाने की. डीएवी स्कूल प्रबंधन बच्चों की प्रतिभा निखारने में जुटा है.प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा : शिक्षकों की प्रेरणा से जब बच्चे अपनी शक्ति को पहचान लेते हैं, तब उनका समुचित विकास होता है. परिश्रम और लगन सदैव मंगलकारी होते हैं.
इसलिए परिश्रम करना अपेक्षित है. श्री कुमार ने कहा : स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है. इसी कारण विद्यार्थी जिला, राज्य व देश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. खेलकूद के क्षेत्र में भी सफलता अजिर्त कर रहे हैं. विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष केके कक्कड़ ने विद्यार्थियों को बधाई दी है.