बोकारो: पांच दिनों से आवागमन की समस्या ङोलने वाले बोकारोवासियों के लिए शनिवार को राहत मिली. आवागमन डायवर्सन (नये पथ) के जरिये बहाल कर दिया गया है. ज्ञात हो कि सिवनडीह के पास टूटी पुलिया के लिए डायवर्सन बनाने का काम चल रहा था.
युद्ध स्तर पर प्रशासन काम कर रहा था. बीएसएल द्वारा स्लैग बिछाने पर यह काम आसान हो गया.
शनिवार शाम को आवागमन बहाल होने से लोगों को परेशानियों से निजात मिली है. शाम को मुख्य मार्ग पर आने वाले बड़े वाहन चालकों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखी गयी. साथ ही आम लोगों ने राहत की सांस ली.