बोकारो: परिवर्तन रैली से बिहार में परिवर्तन जरूरी आयेगा. यह रैली जनता के लिए जनता द्वारा की जा रही है. राजद ने गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार संघर्ष किया है.
आज भी वह संघर्ष जारी है. यह बातें बोकारो निवासी में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने कही. श्री झा रविवार को बोकारो में परिवर्तन रैली की तैयारी की समीक्षा करने पहुंचे. राजद जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में श्री झा का स्वागत किया.
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज अली ने कहा : बोकारो, धनबाद व गिरिडीह से लाखों की संख्या में राजद कार्यकर्ता 14 मई को आयोजित परिवर्तन रैली में हिस्सा लेंगे. श्री झा का स्वागत करने वालों में देवानंद राम, सुजीत सिंह, धर्मेद्र पांडेय, इम्तियाज खान, सुरेंद्र यादव, वकील यादव, मनोज यादव, बीके साव, पिक्कू झा, लखेंद्र शर्मा, इंद्रदेव शर्मा, कैसर अहमद, रामजी राम, बोधन दास, जितेंद्र यादव, लालू साह, सुजीत वर्मा, जयहिंद शर्मा, मनोज दास, वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.