ऐश्वर्या ने अपनी खुबसूरती और अदाकारी से लाखों दिलों को जीता है. उन्होंने अब तक जिस भी हीरो के साथ फिल्में की हैं उनकी जोड़ी काफी हिट रही है. अब ऐश्वर्या राय आज के युवा हीरो रणबीर कपूर के साथ ऑन स्क्रीन इश्क फरमाने जा रही हैं.
जी हां खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या जल्द ही यश राज प्रोडक्शन की फिल्म में रणबीर की लेडी लव के तौर पर नजर आएंगी. खबर है कि आदित्य चोपड़ा फिल्म का निर्माण करेंगे. ऐश्वर्या ने फिल्म की कहानी पढ़ ली है. बताया जाता है कि आदित्य रणबीर के साथ ऐश्वर्या की जोड़ी को ही देखना चाहते थे. हालांकि एश ऐसी कोई भी खबर से इन्कार किया है. इससे पहले ऐश्वर्या फिल्म शब्द में अपने से छोटे अभिनेता जायद खान के साथ काम किया था.