Advertisement
पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या
जैनामोड़: जरीडीह थानांतर्गत तुपकाडीह सिनेमा हॉल के पीछे किराये के मकान में रह रहे राजेश वर्णवाल ने बीते शनिवार की रात अपनी गर्भवती पत्नी डोली उर्फ किरण देवी (25) की हत्या गला दबाकर कर दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतका का शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को […]
जैनामोड़: जरीडीह थानांतर्गत तुपकाडीह सिनेमा हॉल के पीछे किराये के मकान में रह रहे राजेश वर्णवाल ने बीते शनिवार की रात अपनी गर्भवती पत्नी डोली उर्फ किरण देवी (25) की हत्या गला दबाकर कर दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतका का शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है़. मृतका के पिता दयानंद प्रसाद बरनवाल ने थाना में आवेदन देकर अपने दामाद पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.
बीमार रहती थी पत्नी : जानकारी के मुताबिक नहर किनारे पान बेचने वाले राजेश कुमार बरनवाल ने मुहल्लेवासी, पंचायत प्रतिनिधि से लेकर थाने तक में पुलिस के समक्ष बेबाकी से पत्नी की हत्या करने की बात कबूली है. पुलिस को उसने बताया है कि उसकी पत्नी अक्सर बीमार रहती थी. आर्थिक कमजोरी के कारण इलाज कराना संभव नहीं था. शनिवार की रात 11 बजे उसके पेट में दर्द शुरू हुआ. कहा कि दर्द बढ़ते देख मैंने अपने हाथों से पत्नी को दवा भी दी थी.
यह है आत्मस्वीकृति : आत्मस्वीकृति में आरोपी पति राजेश ने कहा कि रात को गहरी नींद में सो जाने पर उसने केबल के तार से पत्नी का गला दबा दिया. पुलिस को मृतका डोली के बिस्तर से एक परची मिली है. इस हस्ताक्षरित परची में डोली ने साफ-साफ लिखा है कि उसका पति उसे कभी भी जान से मार सकता है. घटनास्थल व थाने में मामले का जायजा लेने बेरमो के डीएसपी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक अरुण अजीत एक्का भी पहुंचे थे. दामाद को कमी बतानी चाहिए थी : गिरीडीह के गावां थानांतर्गत मंझने निवासी दयानंद प्रसाद बरनवाल की पुत्री डोली की शादी वर्ष 2011 के 28 फरवरी को राजेश कुमार बरनवाल से हुई थी. राजेश मूलत: बिहार के जमुई जिला के झाझा थाना के बजला गांव का निवासी था. राजेश बीते 15 सालों से तुपकाडीह में रह रहा था. फिलहाल तुपकाडीह के संतोष अग्रवाल के मकान में भाड़े पर रह रहा था. शोक संतप्त पिता दयानंद ने कहा कि अगर दामाद को कुछ कमी थी तो हमें बोलना चाहिए था. बेटी की हत्या नहीं करनी चाहिए थी.
गरम चाय उड़ेल दी थी : थाना में दर्ज मामले की अनुसार शादी के दो वर्ष बाद से ही डोली के साथ के मारपीट, दहेज, बाईक आदि की मांग जैसे वारदात की होती रही थी. आरोप है कि हाल में राजेश की मांग पर चार माह के दौरान चार बार में एक लाख की रकम मेरे पुत्र सोनू के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया. एक बाइक की भी मांग की गयी थी. इसे देने में पीड़ित पिता ने असमर्थता जाहिर की थी. हाल में 10 दिन पूर्व ही सीने पर गरम चाय उड़ेल दी थी. उसका इलाज व पंचायती कराकर मामला सुलझा दिया गया था.
मकान से एक डिस्क तार भी बरामद हुआ है. राजेश ने हत्या की बात कबूली भी है. इस कबूलनामे के आधार पर गला दबाकर हत्या करने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. -नीरज कुमार, डीएसपी, बेरमो.
पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जमीन खरीदारी के लिए 50 हजार रु का सहयोग मांगा था. आगामी नवंबर माह में साले की शादी की बाबत जेवर बनाने के लिए 50 हजार दिया था. इस जेवर को घटना के बाद मैं रविवार को ले गया. सुबह तीन बजे गला दबाकर पत्नी की हत्या की है. -राजेश कुमार बरनवा, हत्यारोपी \
तबीयत नासाज होने से मरने तक की सूचना
मृतका के पिता ने कहा कि शनिवार को एकाएक डोली की तबियत नासाज होने व अगले दिन उसके मर जाने की बात दूरभाष पर बतायी गयी. बताया गया कि मृतका कि तीन वर्ष की रिया नाम की एक बेटी भी है व उसके गर्भ में तीन माह का बच्चा पल रहा था. जरीडीह थानेदार अरविंद कुमार ने कहा: शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए तथा राजेश को देर रात को तेनुघाट जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement