बोकारो: चिन्मय विद्यालय बोकारो के तपोवन सभागार में परमपूज्य स्वामी चिन्मयांनद महाराज की पादुका पूजा के बाद संध्या में उनके दर्शन पर वार्ता हुई. सुमधुर भजन की प्रस्तुति के बाद परमपूज्य गुरुदेव के दर्शन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरक्षी महानिरीक्षक (कोयला क्षेत्र) तदाशा मिश्र ने किया. विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने चिन्मय मिशन के दर्शन व कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
चिन्मय ज्योति रथ के संयोजक व चिन्मय युवा केंद्र के निदेशक स्वामी मित्रनंद ने कहा : अनवरत परमपूज्य गुरुदेव लोक कल्याण, मानव सेवा, समाज-सेवा व राष्ट्र सेवा में लीन रहे हैं. परमपूज्य स्वामी माधवानंद सरस्वती-आचार्य चिन्मय मिशन रांची व संयोजक चिन्मय ज्योति यात्र-झारखंड प्रांत ने परमपूज्य गुरुदेव के हर एक नाम का उच्चारण कर उनसे जुड़े गुरुदेव के संस्मरणों का बड़ा भावपूर्ण वर्णन किया. कार्यक्रम के अंत में राज्य स्तरीय गीता पाठ प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.
स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती-अचार्या, मिशन बोकारो ने कहा : लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अकेले चलो, किसी की सहारे की जरुरत नहीं, मार्ग में लोग मिलेंगें, कारवां बनता चला जायेगा. प्राचार्य डॉ अशोक ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम की समाप्ति चिन्मय मिशन प्रतिज्ञा से हुई. कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक कुमार-वरीय अंगरेजी शिक्षक चिन्मय विद्यालय बोकारो ने किया. वरीय छात्रों को गुरुदेव पर बनी फिल्म दिखायी गयी. इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर व श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में ज्योति रथ गया.