डीपीएस बोकारो को यह सम्मान वैश्विक स्तर पर बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए मिला है. डीपीएस बोकारो ने स्पेन, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, नेपाल, अफगानिस्तान और जर्मनी के अपने पार्टनर स्कूलों के साथ विशेष प्रोजेक्ट्स पर कार्य किये हैं. विदेशी पार्टनर स्कूलों के साथ शैक्षिक आदान-प्रदान के द्वारा बच्चों में विभिन्न देशों की संस्कृति, जीवन मूल्यों, जीवन शैली की जानकारी होती है. उनमें वैश्विक नागरिक बनने के गुण विकसित होते हैं. बच्चों में सद्भावना, सहनशक्ति का विकास होता है.
Advertisement
डीपीएस बोकारो को इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड
बोकारो. शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को लेकर चर्चित दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो को एक बार पुन: प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड से नवाजा गया है. शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्टता के लिए ब्रिटिश काउंसिल ने डीपीएस बोकारो को वर्ष 2015-2018 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया है. डीपीएस बोकारो को यह सम्मान वैश्विक स्तर […]
बोकारो. शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को लेकर चर्चित दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो को एक बार पुन: प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल अवॉर्ड से नवाजा गया है. शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्टता के लिए ब्रिटिश काउंसिल ने डीपीएस बोकारो को वर्ष 2015-2018 के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया है.
विद्यालय का ध्येय सकारात्मक सोच विकसित करना : डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : यह विद्यालय बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के लिए प्रयत्नशील है. विद्यालय का ध्येय है बच्चों में सकारात्मक सोच विकसित हो, वे सिर्फ अपने बारे में ही नहीं, दूसरों के बारे में भी सोचें.
कहा : बच्चों को वैश्विक परिवेश के मुताबिक बेहतर शिक्षा देने के प्रति स्कूल प्रयासरत है. ग्लोबल दौर में विश्व बंधुत्व की भावना का विकास जरूरी है. प्राचार्या ने सभी शिक्षकों विशेषकर डॉ़ उर्वशी तलवार (डीपीएस सीनियर इकाई), विनिता सिन्हा (डीपीएस प्राइमरी इकाई) व उप प्राचार्या परमजीत कौर, हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, पी शैलजा जयकुमार व डॉ मनीषा तिवारी को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement