कहा : इससे कार्य प्रभावित होता है. हाजिरी बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है. बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत सचिवों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ दिलाने की दिशा में पहल, सेवा पुस्तिका का सत्यापन कराने, सेवा संपुष्टि कराने पंचायत सचिवालयों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने तक प्रखंड में हाजिरी बनाने से मुक्त करने, पंचायत सचिवों को लघु सिंचाई गणना से मुक्त करने के लिए उपायुक्त से मांग करने आदि का निर्णय लिया गया.
संघ के अध्यक्ष बालेश्वर यादव ने कहा : पंचायत सचिवों को लघु सिंचाई गणना में प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. वह गलत है. बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री विशेश्वर नायक, हराधन महथा, शंभु नाथ प्रसाद,नंद गोपाल प्रसाद, मंशीलाल महतो, मनोज कुमार, वृहस्पति महतो, दिनेश केवट, अखिलेश्वर महतो, जयदेव शर्मा, मो सलीम अंसारी, भुवनेश्वर तुरी आदि मौजूद थे.