बोकारो: सेक्टर नौ मेले में लोगों का आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं बना हुआ है. इसमें सात कलाकार प्रवेश कर लोगों की जिज्ञासा को शांत करते हैं कि यह कैसे मौत का कुआं है. यह तमाशा देखने के लिए लोगों को सिर्फ तीस रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. स्टंट करने वाले युवाओं की उम्र भी 16 से तीस वर्ष के बीच है. इनके चेहरे पर किसी तरह का भय है.
कोई रोजगार नहीं मिला, तो स्टंट को ही पेशा बना लिया. वर्षो पहले शो करने से पहले खुद को पूरी तरह मजबूत करते थे, अब तो आदत सी बन गयी है. गरीबी, तंगहाली ने पढ़ाई नहीं करने दी. अब सोचता हूं कि घर के किसी सदस्य को स्टंट नहीं करने दूंगा. कोई दूसरा काम मिला, तो इस पेशे से तोबा कर लूंगा. यहां छोटे कलाकार खुद बड़े कलाकार को ही गुरु मान लेता है, फिर शुरू होता है नयी पीढ़ी का नया सफर.