नया गरगा पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय के अंदर पूरा किया जायेगा. पुल निर्माण कार्य में अब किसी का गुंडागर्दी नहीं चलने दी जायेगी. यह कहना है
बोकारो विधायक बिरंची नारायण का. वह रविवार को निर्माण कार्य का आयोजित पूजन समारोह में बोल रहे थे. कहा : नये पुल का निर्माण कार्य हर हाल में 31 दिसंबर 2015 तक पूरा कर लेना है. पुल निर्माण में लगी कंपनी एचएससीएल द्वारा पूर्व संवेदक को हटा कर चार नये संवेदक बहाल किये गये हैं. कंपनी भी निर्माण कार्य को लेकर गंभीरता दिखा रही है.
विधायक ने कहा : पुल निर्माण के नाम पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा राजनीति कर काम बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ऐसे लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होंगे. पुल निर्माण को लेकर राज्य सरकार भी गंभीर है. सरकार की गंभीरता को देखते हुए एचएससीएल ने अपना रवैया बदला है. मौके पर एचएससीएल यूनिट हेड केके गंगोपध्याय, भाजपा नेता संजय त्यागी आदि उपस्थित थे.