सेक्टर वन स्थित आर्ट ऑफ लिविंग कार्यालय में रविवार को बोकारो चैप्टर की ओर से महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. पूजा बेंगलुरु से आयी उषा पंडित, पुरी से आये संजय पंडित, अमरेश पंडित ने संपन्न करायी. पूर्व डीएसपी पंचानन सिंह सहित चास-बोकारो के दर्जनों गणमान्य श्रद्धालुओं ने इसमें हिस्सा लिया. उषा पंडित ने कहा :
महारुद्राभिषेक से मन को शांति मिलती है और तनाव में कमी आती है. साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहता है. पीएन सिंह ने कहा : पूजा से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मौके पर प्रवक्ता संजय सोनी, परमेश्वर गोयल, दीपक महतो, विनोद तृप्ति, सुनील राय, तारकेश्वर सिंह, कुसुम गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन सत्संग-भजन के साथ महाप्रसाद वितरण के बाद किया गया.