21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल निदेशक के प्रयास से मामला सलटा

बोकारो : चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सक के साथ हुए र्दुव्‍यवहार का मामला आपसी समझौता के बाद शनिवार को शांत हो गया. शनिवार को अस्पताल के निदेशक डॉ विकास पांडेय की अध्यक्षता में बैठक अस्पताल प्रांगण में हुई. इसमें चास थाना प्रभारी, चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार सिंह व मुरली सिंह सहित […]

बोकारो : चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सक के साथ हुए र्दुव्‍यवहार का मामला आपसी समझौता के बाद शनिवार को शांत हो गया. शनिवार को अस्पताल के निदेशक डॉ विकास पांडेय की अध्यक्षता में बैठक अस्पताल प्रांगण में हुई.
इसमें चास थाना प्रभारी, चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार सिंह व मुरली सिंह सहित अन्य शामिल हुए. डॉ पांडेय ने कहा : यदि मरीज की स्थिति गंभीर है, तो चिकित्सक तत्काल परिजन को यथास्थिति की जानकारी देते हैं. गुरुवार को अस्पताल में दाखिल मरीज भगवान सिंह के साथ यही स्थिति थी.
मुङो भी मरीज व परिजनों से सहानुभूति हैं. उधर, भगवान सिंह के परिजनों ने गुरुवार को अस्पताल परिसर में उत्पन्न स्थिति के लिए खेद जताया. कहा : हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. चिकित्सक धरती पर दूसरा भगवान है. घटना से हमसब आहत हैं. मौके पर भैया आरएन ओझा, मंतोष ठाकुर, धीरज झा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें