बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़, कूलिंग पौंड संख्या दो में दो परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज करायी. नेपाल सिंह ने राज नारायण प्रसाद को अभियुक्त बनाया है.
कहा गया है : नेपाल की पत्नी शुक्रवार की सुबह सब्जी लेने बाजार जा रही थी. रास्ते में अभियुक्त ने सूचक की पत्नी को देख कर ईल बातें कही. इस संबंध में जब सूचक पूछताछ करने गये, तो गाली-गलौज कर मारपीट की गयी. परस्पर विरोधी मामला राज नारायण ने दर्ज कराया है.
नेपाल सिंह व उसके पुत्र राजू सिंह को अभियुक्त बनाया है. अभियुक्त पर रड से जानलेवा हमला कर सिर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है.