Advertisement
ठगी को ले छात्रों ने किया कॉलेज गेट जाम
नियोजन को ले कैंपस के नाम पर छात्रों को लगाया चूना पिंड्राजोरा : नियोजन में हुई ठगी को लेकर जीजीएसइएस कांड्रा में पार्ट थ्री के छात्रों व नमो सेना के नेतृत्व में चार घंटे तक कॉलेज गेट बंद रखा गया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था. नमो सेना के प्रदेश […]
नियोजन को ले कैंपस के नाम पर छात्रों को लगाया चूना
पिंड्राजोरा : नियोजन में हुई ठगी को लेकर जीजीएसइएस कांड्रा में पार्ट थ्री के छात्रों व नमो सेना के नेतृत्व में चार घंटे तक कॉलेज गेट बंद रखा गया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था.
नमो सेना के प्रदेश प्रभारी झारखंड माहथा ने कहा कि चार माह पहले संस्था ने कई कंपनियों को कैंपस के लिए बुलाया था. कैंपस के लिए आनेवाली कंपनियों में लिंटेक इलेक्ट्रोनिक्स, टीभीसीपीएल, माक्रोमैक्स, मेधोज टेकA ो इंडिया, एचएमडी स्टेबलाइजर, जेके पावर आदि प्रमुख हैं.
280 छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य डा एस के सिंह के कहने पर दस-दस हजार रुपये कॉलेज में जमा किया था. कैंपस सेलेक्शन में चयनित विद्यार्थी जब कंपनियों में योगदान देने गये तो उन्हें कंपनियों के फर्जी होने का पता चला. मुख्य द्वार के चार घंटे तक बंद होने से ना तो कॉलेज में आवागमन मुश्किल था. फलत: कॉलेज परिसर में स्थित यूनियन बैंक का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement