Advertisement
पेट्रोल पंप पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार
बोकारो : चास थाना पुलिस ने जोधाडीह मोड़ स्थित राधा-कृष्ण पेट्रोल पंप पर गोली चलाने वाले युवक चास के स्वामी विवेकानंद पथ निवासी नाको बाउरी उर्फ नकुआ बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दौरान बाइक चलाने वाले नकुआ के सहयोगी चास के हरि मंदिर निवासी विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. […]
बोकारो : चास थाना पुलिस ने जोधाडीह मोड़ स्थित राधा-कृष्ण पेट्रोल पंप पर गोली चलाने वाले युवक चास के स्वामी विवेकानंद पथ निवासी नाको बाउरी उर्फ नकुआ बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के दौरान बाइक चलाने वाले नकुआ के सहयोगी चास के हरि मंदिर निवासी विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त पिस्तौल व बाइक भी बरामद कर ली गयी है.
31 जुलाई की रात नकुआ की गोली से पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र का दोस्त विशाल कुमार जख्मी हो गया था. घटना के बाद कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी सह प्रभारी एसपी शंभु ठाकुर ने यथाशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. डीआइजी के निर्देश पर चास पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की.
घटना के लगभग तीन घंटे के भीतर चास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चास के विवेकानंद पथ स्थित एक आवास में छापामारी कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement