बोकारो: बोकारो स्टील प्रबंधन ने डी व सी प्रकार के आवास चयन या चयन परिवर्तन के संबंध में सकरुलर जारी कर दिया है. डी टाइप क्वार्टर एस-06 व सी टाइप क्वार्टर इ-0 के पद के अधिकारियों को दिया जायेगा. आवेदन बीएसएल के इंट्रानेट पर 31 जुलाई तक करना है. उसके बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा.
आवेदक एक ही सेक्टर, एनएच व तल का चयन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद चयनित सेक्टर, एनएच व तल में जनवरी 2016 तक किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा. डी व सी टाइप के क्वार्टर के लिए वर्तमान आवास आवंटन की वरीयता सूची 31 जुलाई को निरस्त हो जायेगी. उसके बाद दोनों टाइप के क्वार्टर के लिए नयी वरीयता सूची जारी होगी.
वरीयता सूची बनने के बाद उसमें संशोधन छह माह के बाद ही किया जायेगा. मतलब, अगस्त से जनवरी तक यही सूची रहेगी. वैसे कर्मी जो सेक्टर, एनएच व तल में परिवर्तन करना चाहते हैं, वह भी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. क्वार्टर आवास आवंटन नीति-2015 के तहत होगा, जिसे बीएसएल साइट पर देखा जा सकता है.
इन्हें मिलेगा डी टाइप आवास
वैसे कर्मी जो 30 जून 2015 को या इससे पहले एस-06 ग्रेड में प्रवेश कर चुके हैं, जिन्हें अभी तक ‘डी’ टाइप क्वार्टर आवंटित नहीं हुआ है, वह ‘डी’ टाइप क्वार्टर के लिए अपनी इच्छा अनुसार किसी एक सेक्टर, एक एनएच व एक तल का चयन कर सकते हैं. वैसे कर्मी को आवास आवंटन उनके वरीयता व चयनित सेक्टर, एनएच व तल के अनुसार किया जायेगा.
इन्हें मिलेगा सी टाइप क्वार्टर
वैसे कर्मी जो 30 जून 2015 तक या इससे पहले इ-0 ग्रेड में प्रवेश कर चुके हैं, जिन्हें अभी तक सी टाइप क्वार्टर नहीं मिला है, वह सी टाइप क्वार्टर के लिए अपनी इच्छा अनुसार किसी एक सेक्टर, एक एनएच व एक तल का चयन कर सकते हैं. वैसे कर्मी को आवास आवंटन उनके वरीयता व चयनित सेक्टर, एनएच व तल के अनुसार कंप्यूटर प्रोग्राम से किया जायेगा.