इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने सांसद व विधायक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा : सांसद व विधायक ने चुनाव जीतने के बाद घोषणा की थी कि छह माह के अंदर नया गरगा पुल, नया बाइपास रोड, लचर बिजली व्यवस्था में सुधार लायी जायेगी. अभी तक नया गरगा पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इस कारण प्रतिदिन चास में आवागमन व्यवस्था बाधित रहती है. वहीं चास में अभी तक नियमित रूप से बिजली आपूर्ति व्यवस्था नहीं शुरू हो पायी है.
नया बाइपास का निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया है. क्षेत्र में खुशनुमा माहौल बनाने के लिए सरकार को अपने चुनावी घोषणा पत्र को लागू कर देना चाहिए. मौके पर आप्त सचिव मनीष सिन्हा, विकास सिंह, अविनाश चंद्र मिश्र, सुखविंदर सिंह, समरेश झा, अरविंद कर्ण, दुर्गा मांझी, अमित राज, राकेश सिन्हा, बद्री प्रसाद, धर्मवीर गुप्ता, मनोज सिंह, श्रवण राय, विनोद मालाकार, अशोक सिंह, कृष्णा प्रसाद, राजेश बाउरी, मनोज पोद्दार, दिनेश यादव, कन्हैया सिंह, तपन कुमार आदि मौजूद थे.