आंकड़ों से कार्य की गति का पता चलता है. वहीं स्वास्थ्य विभाग में आंकड़े और महत्वपूर्ण हो जाते हैं. जिले में एनआरएचएम योजना के वास्तविक आकलन के लिए आंकड़ा जरूरी है. कहा : तीनों दिनों के प्रशिक्षण को सही से समङों. इसका अक्षरश: पालन करें.
Advertisement
स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
बोकारो. कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के मिश्रित भवन में गुरुवार को ‘एनआरएचएम डाटा इंट्री’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उद्घाटन सिविल सजर्न डॉ जेसी दास, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ दास ने कहा : किसी भी संस्थान के लिए […]
बोकारो. कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के मिश्रित भवन में गुरुवार को ‘एनआरएचएम डाटा इंट्री’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उद्घाटन सिविल सजर्न डॉ जेसी दास, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ दास ने कहा : किसी भी संस्थान के लिए आंकड़े महत्वपूर्ण हैं.
स्लाइड के माध्यम से दी गयी जानकारी : प्रशिक्षक डीडीएम कुमारी कंचन व डीएएम अमित कुमार ने उपस्थित बीडीएम, बीएएम व बीपीएम को स्लाइड के माध्यम से एनआरएचमएच के फार्म दिखाये. इस दौरान फार्म को भरने की जानकारी दी गयी, ताकि विभाग को संस्थागत प्रसव संख्या, कुष्ठ रोगियों की संख्या, मलेरिया रोगियों की संख्या, टीकाकरण की संख्या सहित अन्य योजनाओं की संख्या आदि की स्पष्ट जानकारी मिल सके. मौके पर उर्मिला कुमारी, प्रेमलता, पूनम कुमारी, माधुरी कुमारी, विभिन्न प्रखंड के बीडीएम, बीपीएम, बीएएम, एएनएम, ए ग्रेड नर्स आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement