बोकारो: शिव आराधना का महीना सावन तिथियों की घट-बढ़ के कारण इस बार 29 दिनों का होगा. एक ओर जहां कृष्ण पक्ष में चतुर्थी और शुक्ल पक्ष में चतुर्दशी का क्षय होगा, वहीं शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि दो होंगी. सावन में चार सोमवार होंगे. तीज-त्योहार की झड़ी लगेगी.
पुरुषोत्तम मास में विष्णु आराधना के बाद अब शिव आराधना का सावन एक से 29 अगस्त तक होगा. दूसरी ओर, बांग्ला तिथि के अनुसार श्रवण माह शुरू हो गया है. सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में उमड़ पड़ी. मंगलवार को सेक्टर-8 स्थित काली बाड़ी में बांग्ला भाषियों की भीड़ देर शाम तक लगी रही. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व विश्वास के साथ मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना की. मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता दिन भर लगा रहा.
आषाढ़ माह 31 तक
शिव आराधना के विशेष चार सावन सोमवार क्र मश: 3, 10, 17 व 24 अगस्त को होंगे. आषाढ़ माह की समाप्ति गुरु पूर्णिमा के साथ 31 जुलाई को होगी. इसके अगले दिन से सावन मास की शुरु आत होगी.
सावन के तीज-त्योहार
4 अगस्त को नागपंचमी, 10 को कामिका एकादशी, 12 को सावन शिवरात्रि, 13 को गुरु पुष्य नक्षत्र, 14 को हरियाली अमावस्या, 18 को विनायक चतुर्थी, 28 को ओणम व 29 अगस्त को रक्षा बंधन और श्रावणी उपाकर्म मनाया जाना है.