चेन्नई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहररुख खान को वर्ष 2012 के लिए वीर शिवाजी पुरस्कार प्रदान किया गया है. पुरस्कार की स्थापना शिवाजी गणेशन के सम्मान में की गई है.
काला सूट पहने शाहरुख ने फिल्म अभिनेता कमल हासन से यह पुरस्कार प्राप्त किया. कल रात विजय टीवी के सातवें विजय एवार्ड्स कार्यक्रम में कई अन्य प्रमुख फिल्मी हस्तियां भी मौजूद थीं. समारोह में मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शाहरुख ने विजय के साथ “गूगल गूगल” गीत पर डांस भी किया.