23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असली सत्ता जनता की सेवा : मनीष

चास: झामुमो जमीन की पार्टी है. कार्यकर्ता जनता के बीच रह कर सभी समस्याओं का निदान करने की कोशिश करें. जनता के दुख-सुख का साथी बनना ही असली सत्ता है. यह बात झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के वरीय आप्त सचिव मनीष कुमार सिन्हा ने कही. वह रविवार को चास स्थित पार्टी कार्यालय में झामुमो चास […]

चास: झामुमो जमीन की पार्टी है. कार्यकर्ता जनता के बीच रह कर सभी समस्याओं का निदान करने की कोशिश करें. जनता के दुख-सुख का साथी बनना ही असली सत्ता है. यह बात झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के वरीय आप्त सचिव मनीष कुमार सिन्हा ने कही.

वह रविवार को चास स्थित पार्टी कार्यालय में झामुमो चास महानगर के विस्तारीकरण बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. बैठक की अध्यक्षता चास महानगर के अध्यक्ष आलोक सिंह ने की. उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व संगठन सचिव ने पदभार ग्रहण किया.

एकजुटता से ही जीत संभव : आलोक सिंह ने कहा : पार्टी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव जैसे पद पाना अहम नहीं है. दरअसल कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही पार्टी को हर बुलंदी मिली, इसलिए पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अहम है. एकजुटता बनाये रखने व हर कार्यकर्ता को जनता से जुड़ने की जरूरत है. मौके पर जिला संगठन मंत्री बम पांडेय, जिला संयुक्त सचिव राकेश कुमार सिन्हा, नगर सचिव भागीरथ शर्मा, चास नगर कोषाध्यक्ष सोनू सोनी समेत पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
ये है नवगठित टीम
उपाध्यक्ष : विकास कुमार, अविनाश चंद्र मिश्र, सुखविंदर सरदार सिंह, समरेश झा, दुर्गा मांझी व अमित राज. संयुक्त सचिव : बद्री पासवान, धर्मवीर गुप्ता, मनोज सिंह, एस राय व विनोद मालाकार. संगठन सचिव : अशोक सिंह, कृष्णा सिंह, राजेश बाउरी व मनीष. प्रवक्ता : अरविंद कुमार कर्ण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें