Advertisement
छह साल में भी नहीं बने पंचायत सचिवालय
2010 में हुआ था पंचायत चुनाव नहीं बैठ पाये सचिवालय में कई पंचायत प्रतिनिधि बोकारो : छह साल बीतने के बाद भी जिला के 251 पंचायत सचिवालय में से लगभग पांच दर्जन से अधिक पंचायतों में पंचायत सचिवालय का निर्माण नहीं हो सका है. सचिवालय नहीं बनने के कारण उसका सारा सामान मुखिया के घर […]
2010 में हुआ था पंचायत चुनाव
नहीं बैठ पाये सचिवालय में कई पंचायत प्रतिनिधि
बोकारो : छह साल बीतने के बाद भी जिला के 251 पंचायत सचिवालय में से लगभग पांच दर्जन से अधिक पंचायतों में पंचायत सचिवालय का निर्माण नहीं हो सका है. सचिवालय नहीं बनने के कारण उसका सारा सामान मुखिया के घर में पड़ा हुआ है.
शुक्रवार को जिला योजना समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को सदन में उठाया था. उसके पूर्व की बैठक के अलावे अनुश्रवण समिति की बैठक में भी मामला उठा था. गौरतलब है कि हर बैठक में सचिवालय का निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही जाती है, लेकिन ऐसा होता नहीं है. इस वजह से लोगों को भी परेशानी होती है.
जिले में लगभग 54 पंचायत सचिवालयों के अपूर्ण होने की जानकारी मिली है. डीडीसी पंचायत सचिवालयों के निर्माण कार्य को अविलंब पूरा कराने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में ही स्थिति बदलेगी. मनोज कुमार, डीसी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement