14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 178 बेरोजगार लोगों को मिली नौकरी

बोकारो: श्रम नियोजनालय एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड के निर्देशानुसार बुधवार को कैंप टू स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो परिसर में विशेष भरती कैंप लगाया गया. कैंप में तीन कंपनियों ने भाग लिया. इसमें सिक्यूरिटी इंटेलिजेंट सर्विस (इंडिया) लि. को-ऑपरेटिव कॉलोनी बोकारो, नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट डीपुगढ़ा हजारीबाग व एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सेक्टर चार […]

बोकारो: श्रम नियोजनालय एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड के निर्देशानुसार बुधवार को कैंप टू स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो परिसर में विशेष भरती कैंप लगाया गया. कैंप में तीन कंपनियों ने भाग लिया. इसमें सिक्यूरिटी इंटेलिजेंट सर्विस (इंडिया) लि. को-ऑपरेटिव कॉलोनी बोकारो, नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट डीपुगढ़ा हजारीबाग व एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सेक्टर चार बोकारो शामिल है.

विशेष भरती कैंप में 178 बेरोजगारों को नियोजन मिली. इसमें पुरुष बेरोजगार को 166 व 12 महिलाएं को नियोजन दिया गया. 120 बेरोजगारों को सिक्यूरिटी इंटेलिजेंट सर्विस इंडिया लि., 34 को नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट व 24 बेरोजगारों को एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी मिली.

कैंप में लगभग दो-तीन हजार बेरोजगार युवक -युवतियों ने भाग लिया. बेरोजगार युवकों का कहना है कि इस तरह का भरती कैंप हर साल लगना चाहिए. ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके. विकलांग के विशेष नियोजनालय के सहायक निदेशक सारो खाखा ने कहा : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग का यह सराहनीय कार्य है. इसका लाभ उठाने के लिए युवा-युवतियों को आगे आना चाहिए.
कैंप में शामिल तीन कंपनियों में कुल 1568 बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना थी. लेकिन कंपनी को कुशल युवा-युवतियां नहीं मिलन से पद खाली रह गया. सिर्फ 178 युवा-युवती बेरोजगार को ही नियोजन दिया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक निदेशक सारो खाखा के अलावा बड़ा बाबू एनके ठाकुर, संतोष कुमार, जय प्रकाश, अनिल कुमार, सुधीर कुमार सहित अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो के सभी कर्मचारी जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें