बोकारो: एक नवंबर से गैस सिलिंडर पर उन्हें मिलने वाली सब्सिडी नहीं भी मिल सकती है. उन्हें हर सिलिंडर पर सीधे तौर पर करीब 600 रुपये का नुकसान हो सकता है. अगर वो इस घाटे से बचना चाहते हैं, तो अपना बैंक अकाउंट अपने आधार नंबर के साथ सीड करा कर अपने गैस एजेंसी को इसकी जानकारी दें.
सरकार के नये नियम के मुताबिक गैस एजेंसी को हर सिलिंडर के लिए पूरे पैसे यानी वर्तमान मूल्य 1090 रुपये देने होंगे. गैस मिलने के बाद सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगी. याद रहे उसी बैंक अकाउंट में पैसे आयेंगे, जो आधार कार्ड के साथ लिंक है. हालांकि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश पारित किया है पर पेट्रोलियम मंत्रलय फिलहाल आधार नंबर के साथ लिंक अपने ग्राहकों को सब्सीडी देने की बात कर रहा है.
हर बैंक में लगा है बॉक्स
हर बैंक में आपके खाता नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए बॉक्स लगाया गया है. आप बॉक्स में अपना आधार कार्ड के दोनों तरफ की फोटो कॉपी, अपना बैंक अकाउंट डिटेल और अपना हस्ताक्षर कर उस बॉक्स में डाल सकते हैं. जहां बॉक्स नहीं लगा है, वहां संबंधित अधिकारी से मुलाकात कर अपना अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं. साथ में एक आवेदन भी लगा सकते हैं.