बोकारो: शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन कुल आठ लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया.
इनमें अध्यक्ष के लिए तीन, महासचिव के लिए एक व जोनल प्रतिनिधि के लिए चार लोगों ने नामांकन किया. नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर तक चलेगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है. 16 अक्तूबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. एसोसिएशन का चुनाव 27 अक्तूबर को होगा.
शनिवार को रिटर्निग ऑफिसर बालासुब्रह्मयणम ने बताया : चुनाव अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व जोनल प्रतिनिधि पद के लिए होगा. पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए एसएस सिंह, एसके सिंह व अजीत कुमार, महासचिव के लिए बीबी तिवारी व जोनल प्रतिनिधि के लिए यूसी कुंभकार, जी दुबे, बी सिंह व जेके मल्लिक ने नामांकन किया है. नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्तूबर तक चलेगी.