बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी, कुर्मीडीह निवासी संजय सिंह के नाबालिग पुत्र मोनू कुमार का अपहरण कर कुछ लोगों ने जबरन उसका विवाह नाबालिग लड़की से करा दिया. घटना की प्राथमिकी अदालत के निर्देश पर स्थानीय थाना में दर्ज कर ली गयी है.
बिहार के जिला व थाना बेगूसराय, ग्राम नाव कोठी निवासी किरण देव सिंह, कुर्मीडीह के न्यू कॉलोनी निवासी विकास कुमार व प्रीति देवी को अभियुक्त बनाया गया है.
अभियुक्तों ने 21 जुलाई 2013 को मोनू का अपहरण कर लिया. जबरन उसे गाड़ी पर बैठा कर अज्ञात स्थान ले गये, यहां बंधक बना कर किरण देव सिंह ने अपनी नाबालिग पुत्री आरती कुमारी से विवाह करा दिया. आठ दिनों के बाद अभियुक्तों के चंगुल से छूट कर मोनू अपने घर लौटा. इसके बाद घटना की शिकायतवाद अदालत में दर्ज करायी गयी.