रंजीत कुमार, एडीओ, बियाडा
Advertisement
बीएमडब्ल्यू लगायेगी स्टील प्लांट
बोकारो: बियाडा के फेज चार में बीएमडब्ल्यू (बंसल मैकेनिकल वर्क्स) इंडस्ट्री लिमिटेड मिनी स्टील प्लांट लगायेगी. फिलहाल कंपनी बियाडा में आवंटित जमीन पर चहारदीवारी को दुरुस्त करने में लगी है. कंपनी के अधिकारी बियाडा के संपर्क में हैं. बताया गया कि पानी व बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण कंपनी का काम थोड़ा धीमा चल […]
बोकारो: बियाडा के फेज चार में बीएमडब्ल्यू (बंसल मैकेनिकल वर्क्स) इंडस्ट्री लिमिटेड मिनी स्टील प्लांट लगायेगी. फिलहाल कंपनी बियाडा में आवंटित जमीन पर चहारदीवारी को दुरुस्त करने में लगी है. कंपनी के अधिकारी बियाडा के संपर्क में हैं. बताया गया कि पानी व बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण कंपनी का काम थोड़ा धीमा चल रहा था, लेकिन राज्य सरकार के सकारात्मक पहल पर कंपनी अब प्लांट लगाने के दिशा में कार्रवाई कर रही है.
प्लांट की क्षमता एक मीट्रिक टन
कंपनी के सीइओ आरजी मित्तल के अनुसार, बियाडा में बीएमडब्ल्यू एक मीट्रिक टन क्षमता का मिनी स्टील प्लांट लगाने की योजना पर काम चल रहा है. कंपनी के जनसंपर्क पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि प्लांट की क्षमता बाजार की मांग के आधार पर तय की जायेगी.
2009 में जमीन का हुआ था आवंटन
बियाडा, फेज 4 में वर्ष 2009 में बीएमडब्ल्यू ने 40 एकड़ भूमि आवंटित कराया था, लेकिन आवश्यकता अनुरूप बिजली-पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण कंपनी का कार्य शुरू नहीं हो सका.
नेताओं के हस्तक्षेप के कारण गति धीमी
कंपनी के अधिकारियों का कहना है तो कतिपय स्थानीय नेताओं के राजनीतिक दावं-पेच के कारण काम में तेजी नहीं आ रही है. बताया गया कि जब भी काम में तेजी लाने की कोशिश की जाती है तो नियोजन के अलावे निर्माण में कार्य के लिए कंपनी से लिखित अनुबंध करने की मांग को लेकर हंगामा आदि शुरू हो जाता है, और काम शुरू नहीं हो पाता है. कंपनी के अनुसार, स्टील प्लांट लगने के बाद स्थानीय लोगों को नियोजन में प्राथमिकता दी जायेगी, लेकिन अन्य कार्य कंपनी स्वयं करेगी.
सेल के साथ ज्वाइंट वेंचर में कार्यरत है कंपनी
बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रियल कंपनी के सीइओ आरजी मित्तल पूर्व से बियाडा में सेल बंसल के नाम से सेल के ज्वाइंट वेंचर में कंपनी चला रहे हैं. उक्त कंपनी का बड़ा प्लांट आदित्यपुर में भी स्थित है.
कंपनी मिनी स्टील प्लांट लगाने के दिशा में कार्यवाही कर रही है. कुछ स्थानीय समस्या है. कंपनी इन समस्याओं के समाधान के प्रयास में लगी हुई है. कंपनी का रुख सकारात्मक है. जल्द ही कंपनी प्लांट लगायेगी.
रंजीत कुमार, एडीओ, बियाडा
रंजीत कुमार, एडीओ, बियाडा
कंपनी मिनी स्टील प्लांट लगाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ स्थानीय समस्याएं हैं, जिनके कारण थोड़ा विलंब हो रहा है. फिलहाल एक मीट्रिक टन का प्लांट लगाने की योजना है.
एसके सिंह, जन संपर्क पदाधिकारी, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement