बोकारो/धनबाद: कोयलांचल विश्वविद्यालय की मांग को लेकर शुक्रवार को विधायक समरेश सिंह ने बोकारो व धनबाद में आंदोलन किया. बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कोयलांचल विश्वविद्यालय निर्माण संघर्ष समिति ने धरना में विधायक ने कहा : कोयलांचल विश्वविद्यालय की मांग 1985 से की जा रही है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
विश्वविद्यालय की स्थापना होने से यहां के विद्यार्थियों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा और छात्र उच्च शिक्षा यहीं पर ग्रहण कर पायेंगे. मौके पर झारखंड माहथा, आयूष, सुनीता, पीएन सिंह, शांति कुमारी, डॉ एसके सिंह, अजंना कुमारी, उपेंद्र पांडे, विकास चंद्र आदि मौजूद थे.
इधर धनबाद में उपायुक्त कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया. इस दौरान रणधीर वर्मा चौक पर समरेश सिंह ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय की लड़ाई चास के लिए नहीं, धनबाद के लिए छेड़ी है. सीएम भी धनबाद के पक्ष में हैं, लेकिन सिर्फ वादा से काम नहीं चलेगा. कहा कि अगर दिसंबर से पहले विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा नहीं हुई तो विधानसभा पर चढ़ायी होगी.
नाम से फर्क नहीं : श्री सिंह ने कहा कि नाम कोयलांचल रहे या बिनोद बिहारी महतो फर्क नहीं पड़ता. कहा कि इस मामले में जगह को लेकर कोई राजनीति नहीं होगी. यहां समरेश रिक्शा पर प्रदर्शन करने आये थे.