वह सोमवार को निवर्तमान जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार से पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही. कहा : बहाल शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित किया जायेगा. ऐसे भी किसी को शैक्षणिक माहौल बिगाड़ने की छूट नहीं दी जायेगी. शिक्षा अधिकार अधिनियम को शत प्रतिशत लागू कराया जायेगा.
Advertisement
बोकारो में बनाया जायेगा बेहतर शैक्षणिक माहौल : डीएसइ
चास. बोकारो जिला में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाया जायेगा, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलायी जा सके. इसके लिए एक टीम बना कर काम किया जायेगा. ऐसे भी शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों, शिक्षकों व अन्य कार्यरत कर्मियों को सेवा भावना से ईमानदारी पूर्वक कार्य करना चाहिए. यह कहना है नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक […]
चास. बोकारो जिला में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाया जायेगा, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलायी जा सके. इसके लिए एक टीम बना कर काम किया जायेगा. ऐसे भी शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों, शिक्षकों व अन्य कार्यरत कर्मियों को सेवा भावना से ईमानदारी पूर्वक कार्य करना चाहिए. यह कहना है नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी का.
शिक्षा परियोजना कर्मियों ने दी विदाई : शिक्षा परियोजना कर्मियों ने सोमवार को आयोजित एक समारोह में निवर्तमान जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार को विवदाई दी. नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह व डीएसइ वीणा कुमारी का स्वागत किया. मौके पर बीइओ राकेश रंजन, रवि शंकर झा, महावीर पासवान, संजय कुमार, दुर्गा रजवार, प्रभा कुमारी, रजनी सिन्हा, जिला जेंडर पदाधिकारी अनीता प्रसाद, एडीपीओ आशीष कुमार सहित अन्य परियोजना कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement