7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन मुस्कान आज से

बोकारो: जिला में ऑपरेशन मुस्कान मंगलवार से शुरू होगा. लाइन होटल, रेस्टोरेंट, मोटर गैरेज, घरेलू काम- काज व अन्य प्रतिष्ठान से बाल मजदूर को मुक्त कराया जायेगा. यह बात बोकारो एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कही. वह सोमवार को एसपी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं. एसपी ने कहा : पहले दौर में 10 […]

बोकारो: जिला में ऑपरेशन मुस्कान मंगलवार से शुरू होगा. लाइन होटल, रेस्टोरेंट, मोटर गैरेज, घरेलू काम- काज व अन्य प्रतिष्ठान से बाल मजदूर को मुक्त कराया जायेगा. यह बात बोकारो एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कही. वह सोमवार को एसपी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं. एसपी ने कहा : पहले दौर में 10 दिन तक ऑपरेशन चलाया जायेगा. सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला के नेतृत्व में चंदनकियारी, जरीडीह, बेरमो व टाउन थाना के सीआइ ऑपरेशनल टीम में शामिल किया गया है. अभी तक 55 लापता बच्चों को बरामद किया गया है, जबकि नौ बच्चों की तलाश है.

लेबर ऑफिसर के माध्यम से कानूनी कार्रवाई होगी : इससे पहले एसपी ने पुलिस अधिकारियों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. कहा : जिन प्रतिष्ठान से बाल मजदूर की बरामदगी की जायेगी, उनके संचालक पर कार्रवाई की जायेगी. लेबर ऑफिसर के माध्यम से कानूनी कार्रवाई होगी.

पहचान के बाद बरामद बच्चे अभिभावकों को : बरामद बच्चे को पहचान के बाद अभिभावक को सौंपा जायेगा. एसपी ने कहा : दूसरे जिले की पुलिस से भी सहयोग की रणनीति अपनायी जायेगी. इससे अन्य जिला में बरामद बोकारो के बच्चे को अभिभावकों को सौंपा जाये. साथ ही ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए एनजीओ का भी साथ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें