17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और पिछड़ जाते हैं हमारे बच्चे

बोकारो: पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रशीद मसूद के जेल जाने की खबर से बोकारो में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को गहरा झटका लगा है. प्रत्येक वर्ष मेडिकल की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में बोकारो से लगभग दो हजार विद्यार्थी बैठते हैं. प्रतिवर्ष बोकारो के लगभग 100 विद्यार्थी अंतिम रूप […]

बोकारो: पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रशीद मसूद के जेल जाने की खबर से बोकारो में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों को गहरा झटका लगा है.

प्रत्येक वर्ष मेडिकल की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में बोकारो से लगभग दो हजार विद्यार्थी बैठते हैं. प्रतिवर्ष बोकारो के लगभग 100 विद्यार्थी अंतिम रूप से चयनित होते हैं. रशीद मसूद के मामले के बाद बोकारो के मेडिकल प्रतिभागियों में संशय है. बोकारो के मेडिकल प्रतिभागियों व अभिभावकों में इस बात को लेकर चर्चा जोरों से हो रही है कि जब मंत्री स्तर से यह गड़बड़ी हो रही है, तो आम लोगों का क्या होगा?

अनाप-शनाप फीस
निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेज प्रवेश के नाम अनाप-शनाप फीस वसूल रहे हैं. वह भी बाकायदा पैकेज में. हालांकि, जब से डोनेशन पर पाबंदी लगी है, तब से निजी कॉलेजों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है.

अब डोनेशन की राशि भी कैपीटेशन फीस की आड़ में वसूली जा रही है. जो अभिभावक एकमुश्त पैसा देने में असमर्थता जताता है, उसके बच्चे को प्रवेश न देने की धमकी दी जाती है. मजबूरन अभिभावक निजी डेंटल कॉलेजों में 12 से 15 लाख और मेडिकल कॉलेजों में 27 से 35 लाख रु पये तक एकमुश्त फीस जमा कराते हैं.

पर शिकायत नहीं करते
अभिभावक चाह कर भी बच्चे के भविष्य को देखते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए सालाना शुल्क राशि 3 लाख से 3.50 लाख के बीच तय है. इस तरह पांच साल के लिए यह शुल्क राशि 15 से 17.50 लाख के बीच आती है. इसी तरह निजी डेंटल कॉलेजों के लिए सालाना फीस 1.52 लाख से 2.25 लाख है, जो पांच साल में 7.60 लाख से 11.25 लाख के बीच आती है. इसके मूल शुल्क राशि में फौरी तौर पर विकास शुल्क, सुधार शुल्क को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें