Advertisement
मॉनसून की फुहार और बागबानी का शौक..
बोकारो: मॉनसून के बादल बरसते ही शहर के विभिन्न मार्केट में बरसाती पौधों बिक्री तेज हो गयी है. यही मौसम है जिसका बगिया प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार होता है. फलों के पौधे लगाने है या लॉन या छायादार पेड़ या फिर पौधे यही समय है. बरसाती मौसम में नये पौधों की जड़ों को पर्याप्त […]
बोकारो: मॉनसून के बादल बरसते ही शहर के विभिन्न मार्केट में बरसाती पौधों बिक्री तेज हो गयी है. यही मौसम है जिसका बगिया प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार होता है. फलों के पौधे लगाने है या लॉन या छायादार पेड़ या फिर पौधे यही समय है. बरसाती मौसम में नये पौधों की जड़ों को पर्याप्त नमी मिलती है और पत्तियां जल्द मुरझातीं नहीं. इस बार मॉनसूनी फुहार सिर्फ दो बार ही आयी है. गार्डेनिंग के शौकीन घर के आंगन में खाली पड़ी जमीन पर पौधा लगाने की तैयारी कर सकते हैं. इसलिए शहर की कई नर्सरी में लोग लगातार पौधा खरीदने आ रहे हैं.
मॉनसून में ऐसे लगायें पौधे : जमीन में एक फुट तक खुदाई करके कंकर-पत्थर निकाल दें और आधा फुट तक गोबर या केंचुआ का खाद डालें. इसके बाद पौधे की जड़ अच्छी तरह से बैठा दें, ताकि खाद जड़ में अच्छी तरह से मिल सके. इससे पौधा पर कभी भी दीमक नहीं लगेगा. साथ ही सिजनल पौधा की मिट्टी को महीना में दो बार कोड़ना चाहिए ताकि जड़ को हवा लग सके तभी पौधा सुरक्षित रहेगा, अन्यथा जंगली घास के बीज खुद-ब-खुद खाद के साथ पहुंच जायेगा और जंगली घास उग जायेंगे. इससे पौधा नष्ट होने का डर रहता है.
ये पौधे हैं मार्केट में
फूल में – बेला, जूही, चमेली, रंगराज, सदाबहार, कुचिया, पनसतिया, रात रानी समेत कई अन्य.
फल में – आम , अमरूद, अनार, चीकू, लीची, शरीफा. शो पीस में- क्रिसमस डे, धूपा, साइकस, कोरोटोन, बोतल पंप, अशोक पेड़ आदि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement