10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप-20 परसेंटाइल का कटऑफ जारी

सुनील तिवारी बोकारो : आइएसएम धनबाद सहित देश भर के 18 आइआइटी में एडमिशन के लिए आइआइटी मुंबई ने तमाम बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल का कट ऑफ जारी कर दिया है. सीबीएसइ के छात्रों के लिए जनरल का कट ऑफ 440 अंक निर्धारित किया गया है. ओबीसी का 428, एससी का 410, एसटी का 389 […]

सुनील तिवारी

बोकारो : आइएसएम धनबाद सहित देश भर के 18 आइआइटी में एडमिशन के लिए आइआइटी मुंबई ने तमाम बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल का कट ऑफ जारी कर दिया है. सीबीएसइ के छात्रों के लिए जनरल का कट ऑफ 440 अंक निर्धारित किया गया है. ओबीसी का 428, एससी का 410, एसटी का 389 और नि:शक्तों का कट ऑफ 389 अंक तय किया गया है. इससे कम अंक पाने वाले छात्रों का दाखिला आइआइटी में नहीं हो पायेगा, चाहे वे जेइइ एडवांस में भी सफल क्यों न हो गये हों.

नयी व्यवस्था में परसेंटाइल : जेइइ एडवांस में सफल होने के बाद सिर्फउन्हीं छात्रों का दाखिला आइआइटी में होगा, जो 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में टॉप-20 परसेंटाइल में शामिल होंगे या उन्हें बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हों. इस बार आइआइटी में एडमिशन के लिए नयी व्यवस्था लागू की गयी है. इसके अनुसार इस बार अपने बोर्ड में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले जनरल व ओबीसी के छात्रों को भी आइआइटी में दाखिला मिलेगा. एससी-एसटी और नि:शक्तों का दाखिला 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पर होगा.

सीबीएसइ का कट ऑफ : सीबीएसइ का 75 प्रतिशत का कटऑफ 375 अंक और 70 प्रतिशत का कट ऑफ 350 अंक निर्धारितकिया गया है.

सीबीएसइ का टॉप-20 परसेंटाइल का कटऑफ 440 अंक है. जिन छात्रों का 440 अंक नहीं होगा वे 75 प्रतिशत वाले कट ऑफ यानी 375 अंक पर भी दाखिला ले सकते हैं. पिछले दो वर्षों से सभी बोर्ड अपना टॉप-20 परसेंटाइल का कट ऑफ जारी करते थे. इसमें काफी गड़बड़ियां होती थीं. इसे देखते हुए इस बार तमाम बोर्ड से डाटा मंगा कर आइआइटी मुंबई ने खुद कट ऑफ जारी किया है. पिछली बार से इस बार का कट ऑफ बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें