चास: अपनी मांगों के समर्थन में बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जारी आमरण अनशन दूसरे दिन बोकारो डीसी के आश्वासन के बाद वापस ले लिया गया. संघ के प्रतिनिधि मंडल को डीसी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर स्थापना समिति की बैठक कर सभी शिक्षकों को प्रोन्नति सहित अन्य मांगों को पूरा कर दिया जायेगा. वार्ता जिला परिषद् अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी के प्रयास से शुरू हुआ.
सभी अनशनकारी शिक्षकों को जिप अध्यक्ष श्री सिंह, सदस्य जवाहर लाल माहथा, मोहन लाल सुमन, राजनी दासी आदि ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया. ग्रामीण व श्रम मंत्री चंद्रशेखर दुबे भी अनशन कारी शिक्षकों से मिले और सहयोग का आश्वासन दिया.
मौके पर सूर्या प्रभा झा, जानकी कुमारी, जयदेव ख्वास, विरजू राम, संजय कुमार सिंह, वचन मुंडा, राम दास ख्वास, सुधी पांडेय, वियज सिंह चौधरी, नरेश दास, संतोष नायक, राकेश महतो, विजय कुमार, उपेन शर्मा, अरुण रजवार, जय प्रकाश सिंह, उमेश चंद्र शर्मा, विवेकानंद ख्वास, शक्ति पद बाउरी, राम किशोर महतो, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.