9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी के बाद यूपीएससी लक्ष्य : चितवन

बोकारो: आइआइटी के बाद यूपीएससी में सफलता अगला लक्ष्य है. यह कहना है चितवन सहारिया का. इतना ही नहीं देश में होने वाले सभी परीक्षाओं में सफलता पाने की इच्छा है चितवन की. आइआइटी एडवांस्ड में चितवन का रैंक 148वां है, जबकि ओबीसी कैटेगरी में 15वां स्थान प्राप्त किया है. चितवन जेइइ एडवांस्ड को लेकर […]

बोकारो: आइआइटी के बाद यूपीएससी में सफलता अगला लक्ष्य है. यह कहना है चितवन सहारिया का. इतना ही नहीं देश में होने वाले सभी परीक्षाओं में सफलता पाने की इच्छा है चितवन की. आइआइटी एडवांस्ड में चितवन का रैंक 148वां है, जबकि ओबीसी कैटेगरी में 15वां स्थान प्राप्त किया है. चितवन जेइइ एडवांस्ड को लेकर कितना आश्वस्त था, इसका पता इसी से चलता है कि उसने अपना इ-मेल आइडी भी आइआइटी के नाम से ही बनाया था. हर दिन छह से आठ घंटे की सेल्फ स्टडी करने वाला चितवन सफलता के लिए नियमित पढ़ाई व अभ्यास को जरूरी मानता है. आइआइटी के बाद उसने सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षकों को दिया.
आइआइटी मुंबई क ी चाहत : चितवन की चाहत आइआइटी मुंबई में पढ़ने की है. अभिभावक बताते हैं कि बचपन से ही उसे कंप्यूटर से गहरा लगाव था, इसलिए बारहवीं में उसने कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट चुना. इंजीनियरिंग में भी कंप्यूटर को विषय बना कर वह विश्व में नाम करना चाहता है. पढ़ाई के अलावे उसे वीडियो गेम खेलना पसंद है. कुछ आउटडोर गेम्स भी पसंद हैं. उसके अभिभावकों ने बताया कि यह दसवीं के बाद से ही आइआइटी को लेकर इतना गंभीर था कि दसवीं के बाद इसने कोई फिल्म नहीं देखी है. यहां तक कि कौन सी मूवी आयी और गयी, इसकी भी जानकारी इसे नहीं होती थी.
उलझा.., पर संभल गया : परिजन बताते हैं कि चितवन पढ़ाई के दौरान कई बार उलझा, पर समय रहते संभल भी गया. पढ़ाई का टेंशन कम करने के लिए एग्जाम के कुछ समय पहले ही उसने पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन फिर भी ध्यान सिर्फ पढ़ाई के आस-पास ही रखा. पिता संजय सहारिया बताते हैं कि पढ़ाई के अलावे किसी और चीज से इसे कभी मतलब नहीं रहा. पढ़ाई के दौरान वह पूरी दुनिया से कट जाता था. चितवन सेक्टर- 01 बोकारो में आउट रूम में रह कर पढ़ाई करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें