बोकारो: बोकारो के अभिभावक अलर्ट! स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन का फॉर्म मिलना शुरू हो गया है. कई स्कूलों में फॉर्म मिल रहा है, जबकि अन्य स्कूलों में फॉर्म मिलने की तिथि घोषित कर दी गयी है. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में क्लास वन में एडमिशन के लिए फॉर्म मिल रहा है.
यहां क्लास फोर में एडमिशन के लिए जनवरी के पहले सप्ताह से फॉर्म मिलेगा. डीपीएस बोकारो में नर्सरी में एडमिशन के लिए ऑन लाइन आवेदन अक्तूबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा. बोकारो के कई स्कूलों में क्लास नर्सरी से पढ़ाई शुरू है, जबकि कुछ स्कूल में सीधे क्लास में दाखिला मिलता है.
डीपीएस बोकारो, चिन्मय विद्यालय, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस बोकारो, बोकारो पब्लिक स्कूल में क्लास नर्सरी से दाखिला होता है, जबकि दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल, एमजीएम में क्लास वन से एडमिशन होता है. तो आपको अपने बच्चे को किस क्लास व किस स्कूल में एडमिशन कराना है. इसके लिए ऑन लाइन व ऑफ लाइन आवेदन करें.