बोकारो : नगर के सेक्टर एक बी राम मंदिर मार्केट निवासी संजीत कुमार को दो व्यक्ति केस उठाने की बात कह जान से मारने की धमकी दे रहें हैं. अभियुक्तों की लगातार धमकी से परेशान संजीत ने बोकारो के एसपी कुलदीप द्विवेदी व डीआइजी देव बिहारी शर्मा से अपनी जान–माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
संजीत को धमकी देने वाले अभियुक्त चास के कसाबलाका होटल निवासी संजय कक्कड़ व राम मंदिर मार्केट, प्लॉट संख्या जी-04 (स्वर्ण कला ज्वेलर्स) निवासी सुधीर कुमार हैं. दोनों पर संजीत ने कोर्ट में सीपी केस दर्ज कराया है.
संजीत का कहना है कि अभियुक्तों ने बार रेस्टोंरेट खोलने के नाम पर लगभग तीन लाख रुपया ठग लिया है. न्यायालय में केस दर्ज होने के बाद अभियुक्त उपस्थित नहीं हुए. इस कारण स्थानीय न्यायालय ने उन पर गैर जमानतीय वारंट जारी किया है. संजय कक्कड़ का वारंट चास थाना भेजा गया है. जबकि सुधीर का वारंट बीएस सिटी थाना में लंबित पड़ा है.
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी व डीआइजी ने भी आदेश जारी किया है. इसके बाद भी दोनों अभियुक्त खुलेआम अपने व्यावसायिक स्थल पर बैठ कर अपना व्यवसाय चला रहे हैं. संजीत कुमार को भी जान से मार देने की मोबाइल फोन पर लगातार धमकी मिल रही है.