गृहभेदन की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रात के समय बाइक से गश्ती करने का निर्देश दिया. आधी रात के बाद संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों को पकड़ कर उनसे गहन पूछताछ करने का भी निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि विगत कुछ दिनों में चास, बीएस सिटी व सेक्टर चार थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इस तरह के मामलों में शामिल अभियुक्तों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करें. बीएस सिटी थाना क्षेत्र व चास में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में विफल थानेदार को फटकार भी लगायी. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में शराब व नशे का अवैध कारोबार नहीं होने पाये, इसका ध्यान रखें. लोहा, कोयला चोरी पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया.
थाना आये लोगों से शालीनता से पेश आने व मामला दर्ज कर त्वरित गति से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. न्यायालय द्वारा जारी वारंट व कुर्की-जब्ती के मामले का त्वरित गति से निष्पादन करने व लंबित पड़े मामलों को जल्द-जल्द से निष्पादित करने का निर्देश दिया.