7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम जनता को योजनाओं का लाभ मिलेगा : एसडीएम

चास: चास अनुमंडल क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को भंग करने की छूट किसी को नहीं दी जायेगी. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह कहना नवपदस्थापित चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजु रानी स्वासी का. वह बुधवार को चास अनुमंडल कार्यालय में पदभार लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहीं थीं. कहा : चास अनुमंडल क्षेत्र […]

चास: चास अनुमंडल क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को भंग करने की छूट किसी को नहीं दी जायेगी. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. यह कहना नवपदस्थापित चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजु रानी स्वासी का. वह बुधवार को चास अनुमंडल कार्यालय में पदभार लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहीं थीं. कहा : चास अनुमंडल क्षेत्र में बोकारो इस्पात संयंत्र सहित कई औद्योगिक उपक्रम कार्यरत है. इन सभी को बेहतर माहौल दिया जायेगा.

साथ ही आम जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाया जायेगा. महिला स्वयं सहायता समूह को और मजबूत किया जायेगा. सभी को स्वरोजगार योजना से जोड़ कर आर्थिक रूप से मजबूत किया जायेगा. कहा : जन वितरण प्रणाली को और मजबूत किया जायेगा. मनरेगा अधिनियम के तहत जॉब कार्ड धारियों को अधिक से अधिक काम दिलाया जायेगा. गौरतलब है कि निवर्तमान एसडीएम श्याम नारायण राम को खूंटी डीडीआरडी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है. जबकि श्रीमती स्वासी कोडरमा में जिला कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं.

अनुमंडल कर्मियों ने दी निवर्तमान एसडीएम को विदाई
अनुमंडल कर्मियों ने समारोह में निवर्तमान एसडीएम श्री राम को विदाई दी व नवपदस्थापित एसडीएम श्रीमती स्वासी का स्वागत किया. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बाखला व अरुणा कुमारी, प्रधान सहायक सुबोध सिन्हा, संजय सिन्हा, उमेश महतो, बेबी कुमारी, रामनंदन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें