बोकारो: चंदनकियारी पुलिस ने चोरी की बाइक (जेएच10आर-9263) के साथ दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक धनबाद के जोड़ापोखर निवासी राजा अंसारी व जुम्मन खान हैं.
चंदनकियारी थानेदार नरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ युवक चोरी की बाइक को बेचने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस पहुंची, तो दो युवक बाइक छोड़ कर भागने लगे. दोनों को खदेड़ कर पकड़ा गया.
बाइक के कागजात मांगने पर उनके पास कोई जवाब नहीं था. पूछताछ करने पर युवकों ने बताया : उक्त बाइक जोड़ापोखर स्थित गणोश महोत्सव मेला के पास से 19 सितंबर को चोरी की गयी थी. चोरी की उक्त बाइक को युवक बेचने चंदनकियारी आये थे.