Advertisement
बीएसएल की स्लैबिंग मिल में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
बोकारो. इस्पातकर्मियों को कार्यस्थल पर ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के अभियान के तहत तीन जून को बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (ओएचएस) की टीम ने स्लैबिंग मिल में शिविर लगाया. इसमें कार्यकारी महाप्रबंधक (स्लैबिंग मिल) आरके गुप्ता, उप महाप्रबंधक (स्लैबिंग मिल) एके सिंह, विभागीय सुरक्षा अधिकारी अनीश कुमार एवं विभाग के […]
बोकारो. इस्पातकर्मियों को कार्यस्थल पर ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के अभियान के तहत तीन जून को बीएसएल के व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (ओएचएस) की टीम ने स्लैबिंग मिल में शिविर लगाया. इसमें कार्यकारी महाप्रबंधक (स्लैबिंग मिल) आरके गुप्ता, उप महाप्रबंधक (स्लैबिंग मिल) एके सिंह, विभागीय सुरक्षा अधिकारी अनीश कुमार एवं विभाग के अन्य वरीय अधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे. ओएचएस केंद्र की ओर से डॉ बीबी लाल के नेतृत्व में डॉ आर कुमार, डॉ टी पाचाल, एसएम ठाकुर, एस पांडेय, आरएच रॉय तथा पन्नालाल ने शिविर में लगभग 70 कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. शिविर को सफल बनाने में कनीय प्रबंधक लव कुमार साहनी का भी सराहनीय योगदान रहा.
बीएसएल विद्यालयों में 11वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू : बीएसएल द्वारा संचालित सीबीएसइ सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में वर्ग एकादश (11वीं) विज्ञान, वाणिज्य तथा कला में नामांकन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. बीएसएल के शिक्षा विभाग ने इसके लिए सूचना जारी कर दी है. नामांकन के लिए सात जून तक आवेदन जमा किया जा सकता है.
पर्यावरण जागरूकता पर क्विज का आयोजन
आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तीन से पांच जून तक बीएसएल विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इसकी शुरुआत बुधवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) सम्मेलन कक्ष में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के साथ हुई. बीएसएल के अधिशासियों एवं अनाधिशासियों के लिए अलग-अलग वर्ग में आयोजित इस क्विज में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया. आयोजन में पर्यावरण नियंत्रण विभाग के उप प्रबंधक नितेश रंजन तथा सहायक प्रबंधक एके गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement