10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो रेलवे स्टेशन में तीन नये प्लेटफॉर्म बनाने की मांग

बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन पर तीन नये प्लेटफॉर्म का निर्माण हो. साथ ही पैसेंजर ट्रेन के लिए यार्ड का निर्माण किया जाये. यह मांग शशिभूषण ने रविवार को की. वह लोहांचल में छोटानागपुर पैसेंजर्स एसोसिएशन की बैठक में बोल रहे थे. अध्यक्षता शशिभूषण ने की. कहा : आद्रा, धनबाद व रांची डिवीजन के स्टेशन पर […]

बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन पर तीन नये प्लेटफॉर्म का निर्माण हो. साथ ही पैसेंजर ट्रेन के लिए यार्ड का निर्माण किया जाये. यह मांग शशिभूषण ने रविवार को की. वह लोहांचल में छोटानागपुर पैसेंजर्स एसोसिएशन की बैठक में बोल रहे थे. अध्यक्षता शशिभूषण ने की. कहा : आद्रा, धनबाद व रांची डिवीजन के स्टेशन पर ठंडे पेय जल की व्यवस्था नहीं है.

इससे गरमी के मौसम में यात्री को परेशानी होती है. कहा : तुपकाडीह व राधागांव में रेलवे साइडिंग बनाया जाना चाहिए. इससे आसपास के क्षेत्र का विकास होगा. शशिभूषण ने कहा : स्टेशन मोड़ के पास बने यात्री शेड की स्थिति दयनीय है, जो कभी भी गिर सकती है. साथ ही संपर्क पथ की मरम्मत होनी चाहिए.

साथ ही वातावरण व सौंदर्यीकरण को ध्यान में रख कर सड़क के दोनों ओर पौधारोपण होना चाहिए. कहा : पैसेंजर ट्रेन में कोयला ढोया जाता है. इस पर रेलवे प्रशासन ध्यान नहीं देता है. स्टेशन के आस पास पॉकेटमारी की घटना बढ़ रही है. इसे रोक ने की दिशा में प्रयास होनी चाहिए. शीला प्रसाद, सुजीत बाउरी, संजय मिश्र, राजकुमार, सुधीर कुमार, एसके पांडेय, अमिषा अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें