बोकारो: गरगा पुल की ही तरह एनएच फोर लेन का काम लंबा होता जा रहा है. सड़क निर्माण को लेकर प्रदेश स्तर पर अधिकारी काफी गंभीर हैं. हर दिन मॉनीटरिंग कर रहे हैं, पर एनएच की सुस्त चाल के कारण जो काम दो महीने पहले हो जाना था, आज तक नहीं हो पाया. इस कारण पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा विभाग को आड़े हाथों लेने की तैयारी में हैं.
एनएच ने जिला स्तर पर आज तक एनएच-23 और 32 का नया नक्शा ही नहीं सौंपा है. इस बाबत जिला स्तर से तीन बार एनएच के उच्च अधिकारियों को पत्र भी भेजा जा चुका है. फोन पर बात करते हुए सचिव ने डीसीएलआर को एक बार फिर से एनएच को मौजावार नक्शा उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखने को कहा.
कहा : जो पत्र वो एनएच को भेजेंगे, उसकी एक प्रति उन्हें भी भेजी जाये. त्वरित कार्यवाही करते हुए डीसीएलआर संदीप कुमार ने दोनों जगह फैक्स के माध्यम से पत्र भेजा. बताते चलें कि एनएच के नक्शा देने के बाद प्रशासनिक स्तर पर उसे थ्री डी में बदला जायेगा और फिर पथ निर्माण विभाग को सौंपा जायेगा. पर एनएच की सुस्ती के कारण मौजावार नक्शा उपलब्ध नहीं मिल पाया है.