17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार : हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक

कसमार. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई, लेकिन बैठक में कई अधिकारी नहीं पहुंचे. प्रखंड के कई अधिकारियों के नहीं पहुंचने की वजह से करीब आधे घंटे तक हंगामा होता रहा. बाद में कसमार बीडीओ संतोष कुमार के काफी समझाने […]

कसमार. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई, लेकिन बैठक में कई अधिकारी नहीं पहुंचे. प्रखंड के कई अधिकारियों के नहीं पहुंचने की वजह से करीब आधे घंटे तक हंगामा होता रहा. बाद में कसमार बीडीओ संतोष कुमार के काफी समझाने के बाद कार्यवाही शुरू हुई.

इस दौरान पीएचडी विभाग द्वारा कसमार व पोंडा पंचायत में बन रहे शौचालयों के निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की बात सामने आयी. सर्वसम्मति से तीन सदस्यीय टीम द्वारा निर्माण कार्य की जांच का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बाल विकास परियोजना द्वारा बिना प्रमुख को सूचना दिये मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों के चयन का मामला भी जोर-शोर से पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाया. जिनका चयन कन्यादान योजना में किया गया है, उनकी सूची पंचायत प्रमुख को देने का प्रस्ताव आया.

अनुपस्थित अधिकारियों से डीडीसी ने मांगा स्पष्टीकरण : पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से बोकारो डीडीसी अरविंद कुमार ने स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके एक दिन की वेतन कटौती का निर्देश कसमार बीडीओ को दिया है. वे कसमार के एक लाभुक द्वारा शौचालय निर्माण की राशि उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की जांच करने कसमार प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. इस बीच अचानक पंचायत समिति की बैठक में पहुंचे तो प्रखंड के आधे से अधिक कर्मचारी व अधिकारियों को नदारद थे. इस पर वे बिफर पड़े और त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.
इन कर्मियों पर हुई कार्रवाई : अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, बीसीओ, कनीय अभियंता पीएचइडी, बीइइओ, बीटीएम, कनीय अभियंता विद्युत विभाग, एमओ, कनीय अभियंता मनरेगा सहित अन्य कई कर्मी.
ये थे मौजूद : कसमार बीडीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी चंद्रभान राम, बीपीओ प्रमोद ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शिलास भगत, पंसस कपिल कुमार चौबे, रामकिशुन महतो, गीता देवी, सरिता देवी, मुखिया मालती देवी, यदुनंदन जायसवाल सहित अन्य.
ये प्रस्ताव भी हुए पारित
1. प्रखंड के पगारटांड़, बाजारटांड़, मंजूरा, बरवाडीह आदि क्षेत्रों में सड़क की मरम्मत.
2. कसमार अस्पताल की साफ-सफाई हेतु मरीजों से बतौर शुल्क पांच रुपये लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें