10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता उल्लंघन में फंसे कई मेयर प्रत्याशी

बोकारो. चास नगर निगम में मेयर प्रत्याशी अजय सिंह व उनके समर्थक पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम केलियाडाबर निवासी अरविंद राय के खिलाफ चास थाना में एफएसटी टीम के अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग, चास के कनीय अभियंता मुकेश कुमार के आवेदन पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. अभियंता ने बताया […]

बोकारो. चास नगर निगम में मेयर प्रत्याशी अजय सिंह व उनके समर्थक पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम केलियाडाबर निवासी अरविंद राय के खिलाफ चास थाना में एफएसटी टीम के अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग, चास के कनीय अभियंता मुकेश कुमार के आवेदन पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

अभियंता ने बताया है कि 26 मई की रात वह आइटीआइ मोड़ के पास वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान वाहन संख्या जेएच01 एएम-1633 पर सवार होकर अरविंद राय आये. वाहन की तलाशी लेने पर 22 हजार 500 रुपये नगद, 18 लिफाफा व एक परची पर 29 व्यक्तियों का नाम व पता लिखा हुआ मिला. अरविंद ने बताया कि वह अलमारी छाप के मेयर प्रत्याशी अजय राय के समर्थक हैं. चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं. एफएसटी के अधिकारियों ने वाहन व उसमें मिले सभी कागजात व रुपये जब्त कर चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रत्याशी समर्थकों के खिलाफ भी मामला दर्ज : कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने कई अन्य प्रत्याशियों के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है. सभी अभियुक्त प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद भी 26 मई की देर रात चुनाव प्रचार करते रहे. जिन अभियुक्तों के पास से प्रचार सामग्री, नगदी व अन्य समान आइटीआइ मोड़ स्थित जांच केंद्र पर पकड़े गये, उनमें ओम प्रकाश शर्मा, अनीश अंसारी, अब्दुल कलाम, अरुण कुमार केजरीवाल शामिल हैं. वाहन जांच के क्रम में ओम प्रकाश को गाड़ी संख्या जेएच09पी-7396 के साथ पकड़ा गया. उक्त वाहन पर घंटी छाप का 25 पंफ्लेट मिला. अनीश शर्मा की गाड़ी से गुब्बारा छाप का 25 पंफ्लेट मिला. बिना नंबर प्लेट की टाटा सूमो गाड़ी में अब्दुल कलाम के पास 10 पंफ्लेट मिला. जांच केंद्र के पास खड़े अरुण कुमार केजरीवाल के पास से कप प्लेट चुनाव चिह्न् के सात पंफ्लेट, 10 मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी व 20 हजार रुपये नगद मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें