चासः ग्रामीण व श्रम नियोजन मंत्री चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि झारखंड सरकार ने पंचायतों को पूर्ण अधिकार देने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा रांची में 21 सितंबर तक कर दी जायेगी. श्री दुबे ने यह बातें रविवार को प्रखंड मुखिया संघ के प्रतिनिधियों से कही. पेटरवार, कसमार, जरीडीह, चंदनकियारी, चास, गोमिया आदि प्रखंडों के मुखिया संघ प्रतिनिधियों ने सेक्टर तीन स्थित आवासीय कार्यालय में मंत्री को ज्ञापन सौंप कर पंचायती राज का पूर्ण अधिकार देने की मांग की.
पंचायत प्रतिनिधियों से श्री दुबे ने कहा कि राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा, ताकि धरातल पर विकास कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिया जा सके. मेरा राजनीतिक जीवन भी मुखिया से ही शुरू हुआ है. इसके कारण मुखियाओं का दु:ख दर्द को समझता हूं. राज्य में पंचायती राज व्यवस्था तीन साल से लागू है, लेकिन सीमित अधिकारी दिये गये है. तत्कालीन सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को सिर्फ छला है. अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. चास प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विनोद घोषाल ने बताया कि पंचायतों को अधिकार मिलने से विकास योजनाओं में तेजी आयेगी.
विद्यालय में चोरी
बोकारोः चंदनकियारी के नव प्राथमिक विद्यालय बाबूडीह में शनिवार की रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ कर मध्याह्न् भोजन का राशन, बरतन व दो कुरसी चोरी कर लिया. विद्यालय के शिक्षक सह सचिव सुशांत कुमार सिंह देव ने स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी है. दूसरी घटना पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजुआ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई. चोरों ने रात के समय विद्यालय का ताला तोड़ कर मध्याह्न् भोजन का बरतन व राशन चुरा लिया. विद्यालय का चार हजार रुपये मूल्य का समान चोरी हुआ है. घटना की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक तौहिद अंसारी ने स्थानीय थाना को दी है.